बिलासपुर 30 नवंबर 2022।बिलासपुर बिल्हा पुलिस की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले हरीश गेंदले मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिजनों ने युवक का शव पीएम के बाद जिला चिकित्सालय से लेने से मना कर दिया है।
दरअसल बीते दिन भैसबोड निवासी हरीश गेंदले नामक युवक ने पुलिस प्रताड़ना के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने बिल्हा थाने का घेराव कर दिया था और जमकर प्रदर्शन किया था।मामले में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया था लेकिन आज जिला अस्पताल में परिजनों ने युवक का शव लेने से मना कर दिया और अस्पताल में ही बैठ जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को लाख समझाने की कोशिश के बावजूद इसके परिजन आरोपी पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभी तक जिला अस्पताल में डटे हुए हैं।
पुलिस अधिकारी लगातार मान मनौव्वल की कोशिश कर रहे है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में खानापूर्ति कर सिपाही को सिर्फ लाइन अटैच कर दिया है।जिसके बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।पर परिजनों ने आरक्षक के खिलाफ एफ आई आर और गिरफ्तारी की मांग पर लगे हुए है।परिजनों की मांग है की जब तक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव नहीं ले जाएंगे, इसके अलावा पुलिस अधिकारी लगातार परिजनों से चर्चा कर समझने की कोशिश में लगे हुए है।
0 Comments