Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीपरतराई स्थित सी एस आर महाविद्यालय में वॉलीबॉल स्पर्धा आयोजित ।

बिलासपुर  २८ अक्टूबर २०२२l सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन वॉलीबॉल स्पर्धा के आयोजन की मेजबानी इस वर्ष पीपरतराई स्थित सीएसआर महाविद्यालय को दी गई है। शुक्रवार को सीएसआर महाविद्यालय में जेपी वर्मा कॉलेज बिलासपुर और सी एस आर महाविद्यालय पीपरतराई के मध्य सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर सीएसआर महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं संचालक रंजीत सिंह पवार ने मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। 

जे पी वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ प्रमोद कुमार तिवारी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। रविवार को सेक्टर स्तरीय खेल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा उपस्थित रहेंगे जो कि पूर्व में वॉलीबॉल के नेशनल चैंपियन रह चुके हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य का पहला गुंडाधुर पुरस्कार भी मिल चुका है । 

बता दें कि सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय वॉलीबॉल स्पर्धा में विश्व विद्यालय के 20 कॉलेज की टीमें भाग ले रही हैं।

Post a Comment

0 Comments