बिलासपुर 26 अक्तूबर 2022।बिलासपुर कुछ देर पहले बिलासपुर- रतनपुर मार्ग पर स्थित सेंदरी गांव के सामने दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गुलन कौशिक जो कि ग्राम जलसो का निवासी बताया जा रहा है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है।वही मृतक के साथ का व्यक्ति घायल हो गया है,शाम को 6 बजे जानलेवा गति से आ रहे एक ट्रेलर में बाइक सवार को इतनी जोरदार ठोकर मारी कि बाइक सवार बाइक समेत डिवाइडर से जा टकराया जहा उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई है। सेंदरी गांव में तकनीकी ढंग से गलत सड़क बनी नेशनल हाईवे के कारण हर दिन कोई न कोई जान लेवा दुर्घटना हो रही है।
फिलहाल कोनी पुलिस मौके पर पहुंच घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। कोनी पुलिस आगे जांच कार्यवाही कर रही है।
0 Comments