Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपराधियों को नही रहा अब पुलिस का डर..., नाइट गस्त कर रहे आरक्षक को महिला ने मारा थप्पड़...,वीडियो हो रहा वायरल...




बिलासपुर 03 सितंबर 2022।बिलासपुर शहर में बड़ते अपराधो पर अंकुश लगा पाने में बिलासपुर पुलिस पूरी तरह असफल नजर आ रही है। शहर में अब अपराधियों और अपराध करने वालों को ना तो पुलिस का और ना ही कानून का कोई डर रह गया है।

 
वे भीड़ भरे स्थानों पर और कभी दिनदहाड़े मारपीट और जानलेवा हमला करने जैसी वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। यहां तक कि अब उन्हें पुलिस महकमें से जुड़े लोगों पर भी मारपीट करने या धमकियां देने में अपराधियों को डर नहीं लगता।आपको बता दे की आज फिर ऐसा ही एक और वीडियो बिलासपुर में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो 2 सितंबर बताया जा रहा है ।
इस वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक 788 मोराज सिंह एवं प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाईट गश्त लगी थी। इसी दौरान नो एंट्री को लेकर उनका एक महिला से विवाद हुआ। उस महिला ने तैश में आकर आरक्षक मोराज सिंह को जमकर थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद महिला बेधड़क वहां से निकल गई। लेकिन इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब वह पूरे शहर में सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक यह मामला उनके संज्ञान में है और इस मामले की जांच सिटी कोतवाली की सीएसपी स्नेहिल साहू के द्वारा किया जा रही है।

Post a Comment

0 Comments