Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शाबास चकरभाठा पुलिस: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ चकरभाठा पुलिस व एसीसीयू टीम की बड़ी कार्यवाही...



बिलासपुर 27 सितंबर 2022।बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेवा और रेड्डीअन्ना ऑनलाइन सट्टे के स्थानीय संचालकों को पकड़ने सफलता हासिल की है।बिलासपुर के बिलासा गुड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि लंबे समय से भारत के बाहर बैठकर कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है और स्थानीय स्तर पर उनके साथियों द्वारा सट्टे के व्यापार को संचालित करने में सहायता की जा रही है।
मामले में एसीसीयू और चकरभाटा पुलिस की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई शुरू की इस दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर चार युवकों को हिरासत में लिया जिनसे पुलिस ने 4 लाख रुपए नगद, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल,9 एटीएम, 3 पैन कार्ड, 6 आईडी कार्ड, 6 चेकबुक और 4 पासबुक बरामद किया है।
खुलासे के दौरान बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे भारत में महादेव और रेड्डीअन्ना ऑनलाइन बेटिंग से एक से अधिक ब्रांच है जिनमें कोलकाता दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश उड़ीसा राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र और गोवा भी संचालित होने की जानकारी मिली है।पुलिस को कार्रवाई के दौरान 270 अलग-अलग बैंक अकाउंट 200 से अधिक वीआईपी नंबर और 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी भी मिली है। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए चारों युवक दुर्ग के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे जिनकी आपस में पहचान भी थी और इनके तार अब देश के बाहर बैठकर सट्टा खिलाने वालों से जुड़े होने की पुख्ता जानकारी मिली है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू टीम के साथ चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, आरक्षक सतिश यादव और नूरूल खान की विशेष भूमिका रही हैं।

पकड़े गए आरोपियों में...


1.शैलेश जायसवाल पिता के पी जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सुराजी भर्रा पेंड्रा (2014 में इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम से बीई पास)

2.विकास कर्ष पिता अशोक कर्ष उम्र 29 वर्ष निवासी गुरुदेवा बांकी मोंगरा  कोरबा (बी.काम शंकराचार्य  भिलाई 2015 पास आउट)

3.राहुल ढिरही पिता हेमंत कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा (फिल्टर आईटीआई 2019 में)

4.सोना कुमार मरावी पिता वचन उम्र  33 वर्ष निवासी पोड़ी सिरगिट्टी

Post a Comment

0 Comments