बिलासपुर 26 सितंबर 2022। बिलासपुर तेलीपारा में उस समय हड़कंप मचा गया जब तेलीपारा मेन रोड पर स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद दुर्गोंत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा को पंडाल में व्यवस्थित करने सदस्य लगे हुए थे। इसी दौरान एक नशेड़ी सिरफिरा युवक आ धमका और अपने पास रखे तलवार नुमा हथियार से समिती के सदस्यों पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा पास ही खड़ी भीड़ ने नशेड़ी युवक किसी तरह पकड़ कर सिरफिरे नशेडी युवक की जम कर खातिरदारी कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 11 से 11.30 के बीच की बताई जा रही है। तेलीपारा स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा को व्यवस्थित किया जा रहा था, की अचानक ही सिरफिरा नशेड़ी युवक जिसका नाम मोहम्मद समीर रजा पिता मोहम्मद इस्लाम रजा उम्र 24 वर्ष निवासी मसानगंज बताया गया है वह आया और अपने पास रखे तलवार नुमा हथियार से समिति के सदस्यों पर हमला कर दिया।
जिस हमले में समिति के दो सदस्य जित्तू कश्यप उर्फ गोलू और अनिकेत कश्यप के हाथ की उंगलियों में चोट लग गई और खून बहाने लगा जिसे देखा आसपास के लोगो ने सरफिरे नशेड़ी समीर को पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।कोतवाली पुलिस युवक समीर को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। घायल दोनो युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
0 Comments