Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल...



बिलासपुर 03सितंबर 2022। बीते दिनों युवती और एक युवक को बीच सड़क बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ये वीडियो कई चैनलों पर भी प्रसारित हुआ। खबरों में इसे अभी अभी की घटना बताया गया।

लेकिन हमारी टीम की पड़ताल में ये बात सामने आई कि ये वीडियो लगभग 6 महीने पुराना है। यह वाइरल वीडियो थाना सरकंडा स्थित लोयला स्कूल के पास का दिनांक 31.03.2022 की घटना का है। इस घटना पर प्रार्थी कुलदीप श्रीवास की रिपोर्ट पर अप क्र. 380/22 u/s 294,323,506,34 IPC दर्ज कर धारा 327 IPC जोड़ी गयी है। प्रकरण में 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी है।टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव, बिल्ला उर्फ़ सूरज मनिकपुरी, विनीत उर्फ़ सोनू श्रीवास एवं 1 नाबालिग की गिरफ़्तारी उपरांत चालान पेश किया गया है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण का आरोपी टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव थाना सरकंडा का आदतन निगरानीशुदा बदमाश है।

Post a Comment

0 Comments