Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिविल लाईन क्षेत्र मिनीबस्ती में फिर हुई चाकूबाजी किराना दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल...



बिलासपुर 02सितंबर 2022। बिलासपुर सिविल लाईन थानाक्षेत्र के अंतर्गत मिनीबस्ती इलाके में आज रात 9 बजे करीब चाकूबाजी की गंभीर घटना कारित हुई है। हरिचरण टंडन की शिकायत पर पुलिस FIR कर आरोपी की तलाश कर रही है।
(घायल युवक अनय)


प्रार्थी हरिचरण ने बताया कि वो मिनीबस्ती में किराना दुकान चलाते हैं। आज रात्रि लगभग 9 बजे उनका बेटा अनय टंडन भी दुकान में काम कर रहा था। उसी समय राहुल खांडे नाम का युवक दुकान पर कुछ सामान लेने आया और सामान का दाम चुकाए बिना ही जाने लगा। बेटे अनय द्वारा सामान का दाम चुकाने की बात कहने पर आरोपी राहुल खांडे ने उसके साथ गली गलौच शुरू कर दी और अपने पास रखे चाकू से उसके पेट और जांघ पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर आरोपी ने घायल के पिता प्रार्थी हरिचरण के साथ भी मारपीट की और  फिर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी पिता ने गंभीर रूप से घायल बेटे अनय को नज़दीक के एस के भी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी। 

(आरोपी राहुल खांडे)

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एस पी राजेंद्र जायसवाल एवम् ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। ACCU एवम् सिविल लाईन थाना की पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी पर भादवि की धारा 450, 452, 294, 506, 323, 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल का इलाज जारी है।अब तक मिली सूचना के अनुसार घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments