Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रायपुर ब्रेकिंग: शराबी कांस्टेबल सस्पेंड ,नशे में पुलिसवाले ने की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां…, एसपी ने किया निलंबित...,पढ़े पूरी खबर...

रायपुर 31अगस्त 2022।शराबी आरक्षक ने नशे में  की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां  शराब के नशे में हुल्लड़बाजी करने वाले आरक्षक को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित आरक्षक का नाम प्रशांत शुक्ला है।

मामला आमानाका थाना क्षेत्र स्थित डाॅल्फिन विला फाॅर्म हाउस की है। डाॅल्फिन विला फाॅर्म हाउस में 30 अगस्त की रात जन्मदिन पार्टी के दौरान होटल कारोबारी पुलकित मित्तल से आरक्षक के दवारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस बात की जब एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को शिकायत मिली थी तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये आरक्षक को निलंबित कर दिया गया। निलंबित आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था।आपको को बता दें, पूर्व में भी आरक्षक के द्वारा कबीर नगर थाना प्रभारी से बदसलुकी की शिकायत सामने आई थी। इस शिकायत के बाद काॅस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था।

Post a Comment

0 Comments