बिलासपुर 10 अगस्त 2022।बिलासपुर 2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर में रक्षा बंधन पावन पर्व के उपलक्ष्य पर ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय बिलासपुर की बहन छाया, बहन सरिता, एवं अन्य बहनों द्वारा वाहिनी के अधिकारी कर्मचारियों तथा सीआईएटी प्रशिक्षणार्थियों को रक्षाबंधन बांध कर अधिकारी,कर्मचारियों की खुशहाली एवं दिर्घायु होने की कामना की गई इस अवसर पर संस्था प्रमुख राजेश कुमार अग्रवाल भा.पु.से. सेनानी, 2री वाहिनी उसबल, सकरी, निमेश बरैया, रा.पु.से. उपसेनानी, नरेन्द्र कुमार बर्मा, रा.पु.से. उपसेनानी बी. एन. साय, रा.पु.से. सहायक सेनानी, कंपनी कमाण्डर जेम्स लकड़ा, सीआईएटी सीबीआई बद्रीप्रसाद जायसवाल, कंपनी कमाण्डर राघवेन्द्र सिंह व बटालियन के समस्त अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments