Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भुगोल" बार बना "फाईट क्लब" बीती रात फिर हुई मारपीट, शहर का माहौल हो रहा खराब...


बिलासपुर 30अगस्त 2022। बिलासपुर शहर के मैग्नेटो मॉल में स्थित भुगोल बार विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। फिर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भुगोल बार के सामने कुछ युवक विवाद करते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो बीते कल की देर रात का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ युवक पार्टी करने बार गए हुए थे। यहां उन्होंने 5 हज़ार देकर एक टेबल बुक कराया था बढ़े हुए बिल को लेकर उठे विवाद में बार के बाउंसरों ने उन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का छोटा सा वीडियो बना लिया। पुलिस ने बताया कि कोई भी प्रार्थी शिकायत लेकर थाने नहीं आया है इसलिए पुलिस को अबतक इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि भुगोल बार में आएदिन लगातार मारपीट गाली गलौच जैसी विवादित घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते दिनों भुगोल बार के संचालकों पर मारपीट की FIR भी हो चुकी है। भुगोल बार पर लगातार ये आरोप लगते हैं कि यहां तय समय सीमा के बाद भी बार में जाम छलकते रहते हैं लेकिन बावजूद इसके ज़िले का आबकारी विभाग आंखों में पट्टी बांधे सो रहा है।

Post a Comment

0 Comments