बिलासपुर 09 जुलाई 2022।बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में चार साल के बच्चे की अपरहण कर हत्या कर दी गई है।आशंका की जा रही है कि बच्चे का अपरहण कर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम से ही बच्चा गायब था जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे।आज सुबह घर के पास बच्चे की लाश मिली जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच गए है।
आप को बता दे कि ये पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र के किसान मदन सुरजे का चार वर्षीय बेटा शौर्य सुरजे कल शाम चार बजे घर के सामने खेल रहा था। जब वह दो तीन घंटो बाद भी वापस नही आया तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी, परिवार के सदस्य रात भर गाँव मे बच्चे की खोजबीन की पर वह कहि नही मिला। आज सुबह कारीब चार बजे बच्चे की लाश घर के सामने गली में मिली बच्चे के गले मे रस्सी के निशान है तब जाकर परिजनों ने सीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही (ग्रामीण)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू फॉरेंसिक टीम के डॉक्टर विश्वास व डॉग स्क्वायड को लेकर सेलर गांव पहुचे।अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घर वालो से घटना के संभंध में जानकारी जुटा रहे है।बताया जा रहा है कि मदन सुरजे की एक बेटी व एक बेटा था ।पूछताछ में परिजनों ने किसी भी फिरौती की मांग होने से इंकार कर दिया है।जिसके बाद पुलिस आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका मान कर गांव में पूछताछ कर रही है।
0 Comments