बिलासपुर 21 जून 2022 ।न्यायधानी बिलासपुर में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।आपको बता दे कि बिलासपुर में भी महानगरों की तरह नशे का कारोबार बड़े स्तर पर फैलता जा रहा है । मैग्नेटो माल मे स्थित भूगोल बार के मैंनेजर को accu,नारकोटिक्स सेल व चकरभाठा पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम पिता नीलेश द्विवेदी उम्र 23 वर्ष को रायपुर रोड बजरंग पेट्रोल पम्प के पास मादक पदार्थ Ecstacy/मौली/ MDMA 4 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Accu व चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स की सप्लाई के लिए कुछ व्यक्ति शहर के बाहरी इलाके की जाने वाली हाइवे का प्रयोग कर रहे है। जिसे पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस की टीम ने चकरभाठा थाना क्षेत्र के बजरंग पेट्रोल पंप के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से MDMA बरामद किया गया। जिसको वह बेचने के लिए आया हुआ था। जब्त मादक पदार्थ मिथाइल एनिडीयोक्सी मेथामफेटामाईन का होना पाया गया जिसे आम तौर पर एक्सटसी या मौली के रूप में जाना जाता है। मौली एक मनो सक्रिय दवा है। जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। आरोपी से 4 ग्राम MDMA बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम योगेश द्विवेदी उर्फ राम पिता नीलेश द्विवेदी उम्र 23 वर्ष है। आरोपी पंडरा थाना चोरहटा जिला रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी यहां तिफरा में रह कर मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार मे मैनेजर का काम करता है। इस दौरान वह नशे का सामान बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करता है। और लोगो को नशा उपलब्ध करवाता है।
पुलिस कर रही ग्राहकों की तलाश:
पकड़े गये आरोपी को यह मादक पदार्थ कहा से मिला औऱ इसे खरीदने और उपयोग करने वाले ग्राहकों की भी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। आप को बता दे कि कुछ माह पहले पुलिस अधिकारियों की भूगोल बार मे पार्टी चलने के दौरान वहां पार्टी में शामिल होने आई महिला डीएसपी के साथ वहां के बाउंसर ने दुर्व्यवहार किया था और उनके अफसर पति के द्वारा हस्तक्षेप करने पर उनके साथ बाउंसर ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद भी बार पर प्रभावी कार्यवाही नही हो पाई थी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के बहुचर्चित गौरांग बोबड़े की मौत से भी भूगोल बार चर्चाओं में आया था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने जब आरोपी राम को MDMA के साथ गिरफ्तार किया तो भूगोल बार का संचालक अंकित अग्रवाल भी वह मौजूद था लेकिन उसके पास से पुलिस को ड्रग्स नही मिली इस लिए उसे छोड़ दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच अभी जारी है अगर जांच में बार संचालक का कनेक्शन मिलता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments