Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध कबाड के खिलाफ एन्टी क्राइम व सिरगिट्टी पुलिस की सयुक्त व बड़ी कार्यवाही...,सिरगिट्टी में 21 टन कबाड़ जप्त, अवैध कबाड़ के गढ़ सरकण्डा क्षेत्र में अब तक कार्यवाही नही....


बिलासपुर 22 जून 2022। बिलासपुर में बढ़ते  अवैध कबाड़ परिवहन करने वाले कारोबारियों पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दे रखे है।

जिस पर आज एंटी क्राइम व सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध कबाड़ से भरा हुआ ट्रक गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड के पास 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 10 एच 2369 अवैध कबाड़ से भरा हुआ जा रहा है। जिस पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा सिरगिट्टी पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुच कबाड़ से भरे हुए ट्रक को रुकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम सरवन कुमार चिचाम पिता रेशम सिंह चिचाम उम्र 21 वर्ष निवासी पुटी परवना थाना पसान जिला कोरबा एवं रंजीत कुमार मार्को पिता भागीरथी मार्को उम्र 21 वर्ष निवासी सिन्हा थाना पसान कोरबा का रहना बताये जिन्होंने अवैध कबाड़ को ट्रक में लोड कर बिक्री हेतु रायपुर ले जाना बताया पुलिस ने जब आरोपियों से कबाड़ संभंधित दस्तावेज पेश करने कहा तो आरोपियों के द्वारा अवैध कबाड़ का दस्तावेज पेश नही करने पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 चक्का ट्रक व ट्रक में लोड लोहे के स्क्रैब,वाहन के कटे हुए पार्टस,टीन,पुरानी एंगल,पाईप,पुरानी सरिया,लोहे के चैनल गेट व अन्य सामान का कबाड़ सामान जिसका कुल वजन 21,070 किलो ग्राम, ट्रक सहित जिसकी कुल कीमत 16 लाख जप्त कर आरोपियों को धारा 41(1-4) जा फ़ौ./379 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।बिलासपुर पुलिस की टीम आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

सरकण्डा में सक्रिय कबाड़ कारोबारी..

आप को बता दे कि कबाड़ के कारोबारी सरकण्डा थाना क्षेत्र में खूब सक्रिय है पर सरकण्डा पुलिस उन पर कार्यवाही नही करती, जैसा कि आज एंटी क्राइम साइबर यूनिट व सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। सूत्रों की माने तो  प्रतिदिन सरकण्डा थाना से महज चंद कदमो की दूरी पर ही कबाड से भरा ट्रक निकलता है,और वह भी रायपुर बिक्री के लिए ही जाता है।बात समझ से परे ही कि सरकण्डा पुलिस कबाड़ियों पर इतनी मेहरबान क्यो है। सरकण्डा पुलिस चाहे तो कबाड के ट्रक को पकड़ बड़ी कार्यवाही कर सकती है।विश्वसनीय सूत्र बताते है कि पुलिस के द्वारा कबाड पर कार्यवाही की जाए तो रात में जो कबाड से भरा ट्रक निकलता है उसमें शहर में हो रही बाइक चोरी जो कि चोरों के द्वारा कबाड़ियों को बेच दिए जाते है उन बाइक के कटे हुए पार्टस मिल सकते है।सूत्रों की माने तो सरकण्डा के एक बड़े कबाड़ी के गोदाम पर कार्यवाही की योजना बनाई गई थी पर किसी के द्वारा कबाड़ी को इस कार्यवाही कि सूचना मिल गई और वह अपने गोदाम में कबाड से भरे हुए ट्रकों को गायब कर दिया,पर एक बात समझ से परे है कि कार्यवाही की सूचना कबाड़ी तक पहुची कैसे आखिर घर का भेदी है कौन?आखिर कब पुलिस के द्वारा सरकण्डा क्षेत्र के कबाड़ियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments