बिलासपुर 28 जून 2022।बिलासपुर 26जून2022को छ ग कर्मचारी काँग्रेस की बैठक लाल बहादुर शास्त्री शाला परिसर में आयोजित की गई, जिसमें29जून के आंदोलन को सफल बनाने, जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक कराने, आबकारी विभाग के कर्मचारियों का थोक मे राज्य सरकार द्वारा नियम विरुद्ध स्थानांतरण किये जानेआदि विषयों पर चर्चा की गई, बैठक में राजेन्द्र दवे, विनोद तिवारी, सौमित्र मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संतोष यादव, लिबनुस मिंज, तीज राम साहू आदि अनेक सदस्य उपस्थित हुए।
0 Comments