बिलासपुर 24 मई 2022।बिलासपुर चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के द्वारा चोरी प्रकरण में त्वरित पतासाजी करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक को मुखबिर से सुचना मिला की रामा वैली, जीवन विहार, मे हुए चोरी के बाद से एक संदेही आकाश जिसकी बुआ रामा वैली, में काम करती है।
मामले में जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बहुत पैसे खर्च कर रहा है,आरोपी आकाश धुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। और बताया कि वृंदा बाई और सुर्मिला बाई के बताने पर ही घर मे घर मालिक नहीं है अच्छा मौका जान कर अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर चकरभाठा के अलग अलग कालोनियो के मकानो से चोरी की वारदात को अंजाम दिये है।
आरोपियों के कब्जे से नगदी 50 हज़ार रूपये एवं एक जोडी सोने का टॉप्स वजनी 4.5 ग्राम कीमती 20 हज़ार रूपये कुल 70 हज़ार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड (आला नकब) जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी,
1, आकाश धुरी पिता अंजु धुरी उम्र 19 वर्ष साकिन बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
2, सुरेश धुरी पिता जहोरन धुरी उम्र 23 वर्ष साकिन बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
3, वृंदा बाई पति स्व जहोरन धुरी उम्र 48 वर्ष साकिन माताचौरा बोदरी थाना चकरभाठा बिलासपुर
4, सुर्मिला बाई ऊर्फ चिरैंया बाई पति मुकेश वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर, सउनि ढोलाराम, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, नुरुल क़ादिर, राजेश, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments