सेवादार रामकुमार कौशिक बताते हैं कि वर्षोँ से ये परंपरा चली आ रही है। विगत दो सालों से कोरोना काल की वजह से दीप प्रज्वलन एवं माता सेवा स्थागित था। इस वर्ष माता सेवा से लेकर दीप व ज्योत जलाया गया है।
नगर निगम जोन 3 के कमिश्नर शुक्लाजी की माता भगवती में अटूट आस्था है। वे हर नवरात्र पर धन , कर्म से मातारानी की सेवा में लग जाते हैं।
बताना जरूरी है कि नगर निगम जोन क्रमांक 3 के सभी कर्मचारी श्री रामनवमी या नवरात्र आते ही माता सेवा में जुट जाते हैं। इनमें रामकुमार कौशिक, अशोक जायसवाल, प्रदीप , बलदाऊ, , भागबली, राजकुमार, उत्तम, सुखदेव सहित अन्य भक्तजन माताजी की सेवा में भागीदार बनते हैं।
आयोजक बताते हैं कि मंदिर की स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजापाठ के बाद मां महामाया के आशीर्वाद से माताजी के दरबार मे अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुलुओं की भीड़ लगती है।
0 Comments