Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीआईजी प्रमोशन पर एसएसपी पारुल माथुर को सीएम भुपेश ने स्टार लगा कर दी बधाइया...


बिलासपुर 25 अप्रेल 2022।बिलासपुर आज हुए आईपीएस अफसरों के प्रमोशन में 19 अफसरों को प्रमोट किया गया है। 2008 बेच के 7 अफसरों को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इस दौरान दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने प्रमोट हुई  एसएसपी पारुल  माथुर को स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी। 

आज मुख्यमंत्री स्व. बसंत शर्मा के प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर दौरे पर थे।  आज दोपहर तकरीबन 12 बजे ही आईपीएस अफसरों की प्रमोशन सूची जारी हुई थी। जिसमे बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर को भी डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया  गया है। प्रमोशन लिस्ट जारी होने के कुछ ही घण्टे  बाद मुख्यमंत्री का बिलासपुर दौरा तय था। स्व. बसंत शर्मा के प्रतिमा अनावरण में बिलासपुर के डीएलएस कालेज पहुँचे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्व. बसंत शर्मा के कालेज मे स्थित कक्ष में एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए बिलासपुर एसपी पारुल माथुर को स्टार लगाया।

इस दौरान एसएसपी पारूल माथुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज ही मेरा प्रमोशन हुआ है और संयोग से आज ही आपका बिलासपुर प्रवास है, आज आपके व आईजी सर के हाथों स्टार लगा कर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। मुख्यमंत्री ने एसपी पारुल माथुर को  प्रमोशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments