Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरक्षक व सीनियर फ़ोटो ग्राफर की मदद से बची अंधे कुए में गिरे युवक की जान...,पड़े पूरी ख़बर...

बिलासपुर 19 अप्रैल 2022।बिलासपुर नशे की हालत में अंधे कुएं में गिरकर बेहोश हुए एक युवक को कोनी थाने के सिपाही और शहर के सीनियर फ़ोटो ग्राफर ने मिलकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जहरीली गैस से भरे कुएं से सकुशल बाहर आए युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

आपको बता दे कि छोटी कोनी गुड़ाखू फैक्ट्री के पास लगभग 35 फीट गहरा सूखा कुआं है। जिसके चारों ओर कोई भी बांध नहीं है, सोमवार की रात कोनी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक नशे की हालत में कुएं में गिरा गया है। जिसके बाद तत्काल मौके पर  पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक को निकालने का प्रयास किया गया, बचाव टीम के सामने यह बड़ी संमस्या थी कि जहरीली गैस से भरे कुएं में आखिर नीचे उतरेगा कौन इसी बीच घटना की जानकारी पाकर फ़ोटो ग्राफर देबेन्दु सरकार मौके पर पहुंचे और उन्होंने कुएं में उतरने का दम दिखाया तो उनका साथ कोनी थाने में पदस्त आरक्षक आशीष राठौर ने दिया।


(कुएं में उतर रेस्क्यू करते वाइट बनियान में फोटो ग्राफर और आरक्षक आशीष राठौर)


पहले फ़ोटो ग्राफर सरकार कुएं में रस्सी की सीढ़ी बना के नीचे उतरे फिर उनकी मदद के लिए आरक्षक आशीष राठौर भी नीचे उतरा,करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद रस्सी की मदद से युवक राहुल सिंगरौल को कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया व 108 की मदद से उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे उपचार के बाद मंगलवार को  छुट्टी दे दी गई है। इधर आने वाली दुर्घटना के मद्देनजर कोनी पुलिस के द्वारा अंधे कुएं के चारों ओर घेराव करा दिया गया है।

अपनी जान जोखिम में डाल कर युवक को बचाने वाले सीनियर फोटो ग्राफर सरकार और आरक्षक राठौर के नाम का कहि कोई जिक्र नहीं है, पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट घटना का उल्लेख और अलावा अफसरों के नाम से भरा पड़ा है।
जबकि पुलिस विभाग के लिए काम करने वाले आरक्षक और मीडिया से जुड़े सीनियर फोटो ग्राफर को शाबाशी देना तो दूर उनका नाम तक प्रेस नोट में जारी नही किया गया है।

Post a Comment

0 Comments