Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बी सी के पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर किडनैपिंग करने वाली महिला समेत दो आरोपी पकड़ाए, सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही ।

बिलासपुर 1 अप्रैल 2022 । मामले केअनुसार प्रार्थी ऋषभ श्रीवास्तव ने 31 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम करीबन 6:30 बजे घर में अकेला था उसकी मां काम से बाहर गई हुई थी। उसी दौरान निशा ठाकुर अपने साथी शुभेंदु सिकदर, दिनेश घोरे, धर्मेंद्र दास तथा अन्य के साथ कार एवं मोटरसाइकिल से प्रार्थी के घर आए और उसकी माँ के बारे में पूछताछ करने लगे, ऋषभ के द्वारा माँ को कहीं बाहर जाना बताने पर आरोपित उसको धक्का देकर घर मे अंदर घुस गए। 
ऋषभ के द्वारा मना करने पर उससे पैसा लेन देन की बात को लेकर विवाद करने लगे और मारपीट करने लगे उसने अपने जीजाजी आशुतोष कश्यप को फोन करके बुलाया। आशुतोष के आने पर आरोपियों ने उससे भी मारपीट की और उसे  स्कूटी में बैठा कर कहीं ले गए । ऋषभ को एक ग्रे कलर की एसयूवी कार में जबरदस्ती बैठा कर मारपीट करते हुए सरकंडा के लोयला स्कूल के पास ले जाकर मारपीट कर पैसा और चेक की मांग कर रहे थे । प्रार्थी के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को लगातार फोन में बात करके ₹50000 मांग रहे थे ।
 पैसे नहीं देने पर प्रार्थी का वीडियो बनाकर दबाव पूर्वक कोरे स्टाम्प पेपर में प्रार्थी का हस्ताक्षर करवा लिया। मौका देख कर ऋषभ अपनी गाड़ी में रखे अपने मोबाइल और एक्टिवा की चाबी को लेकर मौके से भागने में सफल हुआ और तत्काल थाना कोतवाली पहुंचा। 

चूंकि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का था इसलिए ऋषभ नें सीविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया ।
प्रार्थी  की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध 364(क) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश कर एक महिला सहित दो आरोपियों को पकड़ा गया पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि उनका प्रार्थी की मां से बी सी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। सिविल लाइन पुलिस ने दिनेश घोरे, धर्मेंद्र दास को पकड़ लिया है।  उनके अन्य साथी फरार हैं ।घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया तथा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments