बिलासपुर 22 मार्च 2022।बिलासपुर नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे की एक युवती व तीन नाबालिग सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। वही उनके पास से भारी मात्रा में नशे का सामान भी जप्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट और सिविल लाईन थाना की टीम कार्यवाही हेतु लगाई गई थी, जिसके बाद टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर भारी मात्रा में नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपीयों को पकड़ा गया है।
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिविल लाइन मंजू लता बाज़ ने बताया कि पहली कार्यवाही 21 मार्च की है। जिसमें मुखबीर से सूचना मिली कि मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली पल्लवी जांगडे चंदेला नगर में एक किराये का मकान लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध नशीली टेबलेट एवं इंजेक्सन बिक्री करती हैं। सूचना पर मुखबीर के बताये पते अनुसार चंदेला नगर पहुंच घेराबंदी कर चंदेला नगर के मकान में रेड किया गया, यहां तीन सदेही मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1.पल्लवी जांगड़े 2. संजू टण्डन बताया साथ मे एक नाबालिग भी मिला, तलाशी लेने पर आरोपीया पल्लवी जागडे के कब्जे से नाइट्रा 8000 नग टेबलेट तथा आरोपी संजू टण्डन के कब्जे से एमपुल इंजेक्शन 455 नग व एक नाबालिग के कब्जे से एमपुल इंजेक्शनकुल 308 नग जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 27000 तथा 02 नग मोबाईल, कुल किमती मशरूका 1 लाख 27490 जप्त किया गया है।पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
इसी तरह उसी दिन मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला अपने घर मिनी बस्ती जरहाभांटा में अवैध मादक पदार्थ बिक्री कर रही है। सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक नाबालिग लड़की को पकड़ा, जिसने अपना नाम पता पूछने पर मिनी बस्ती की निवासी बताई,वही उसके घर के पास एक नाबालिग लड़का भी मिला, जिसे पकड़ कर टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर नाबालिग लड़के के कब्जे से नाइट्रा टेबलेट 4500 नग एवं नाबालिग लड़की के कब्जे से नशीली इंजेक्शन 1173 नग एविल इंजेक्शन 460 नग तथा एक आई फोन मोबाईल कुल कीमती 1 लाख 14904 रूपये जप्त किया गया, पकड़े गए दोनो नाबालिग के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। इस तरह एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर तथा थाना सिविल लाईन टीम द्वारा दो अलग–अलग मामलों में कुल नाइट्रा टेबलेट कुल 12500 नग, नशीली इंजेक्शन कुल 2397 नग तथा 4 मोबाईल कुल कीमती करीबन 2 लाख 50 हजार जप्त किया गया। जिसकी बाजार बिक्री मुल्य करीबन 6 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया है।
0 Comments