Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तीन बड़े जिलों में क्राइम ब्रांच,सायबर यूनिट का गठन करने जारी किया आदेश...,देखे जारी आदेश...

रायपुर 04 मार्च 2022।छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी छोटे-बड़े अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सक रहा है। ऐसे हालातो को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य के तीन सबसे बड़े जिलों में क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में होगा। जारी आदेश के मुताबिक क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट सीधे जिले के पुलिस अधीक्षक और रेंज के आईजी की निगरानी में काम करेगी, जारी आदेश जिलों में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने  के उद्देश्य से निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के लंबे कार्यकाल में क्राइम ब्रांच ने क्राइम कंट्रोल में बड़ी भूमिका निभाई थी। खासतौर पर राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी ही उल्लेखनीय भूमिका अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने में निभाई थी। हालांकि प्रदेश में क्राइम ब्रांच की कार्यप्रणाली और भूमिका पर तत्कालीन विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेतागण सवाल उठाते रहे है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते अपराधों और उसके चलते सरकार की हो रही किरकिरी के मद्देनजर सरकार ने तीन बड़े जिलों में जहां की अपराधों का ग्राफ काफी ज्यादा है। वहां क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट टीम के गठन का निर्णय लिया गया है व आदेश जारी किया गया है।अब शायद टीम गठित होने पर बढते अपराधों पर अंकुश लग सके।

Post a Comment

0 Comments