कांकेर 05 मार्च 2022।कांकेर नक्सलियों के द्वारा शुक्रवार की शाम जिस जगह पर सड़क निर्माण में लगे वाहनो में आग लगाकर कर दहशत फैलाकर सड़क निर्माण का विरोध किया गया था, ठीक उसी जगह पर चंद घंटो में कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दल बल के साथ पहुचकर ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगा दी व नक्सलियो को मुहतोड़ जवाब दे दिया। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण का काम किसी भी कीमत पर रुकने नही दिया जाएगा । कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के साथ कोतवाली प्रभारी शरद दुबे भी मौके पर उपस्थित थे।
नक्सलियों ना केवल वाहनो में आग लगाई थी बल्कि घटना को अंजाम देते हुए वीडियो भी बनाया था,जिसमें हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली नजर आ रहे थे। एक हिसाब से नक्सलियो ने इलाके में अपनी मौजूदगी दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी, ताकि सड़क निर्माण का कार्य रुक जाए, लेकिन कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने चंद घण्टो में ही अपनी टीम के साथ उस स्थान पर पहुच गए जहां नक्सलियो ने यह कायराना हरकत घटना को अंजाम दिया था।पुलिस अधीक्षक ने पहले घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया फिर उसी गांव में ग्रामीणों की जन चौपाल लगाई,ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से सड़क निर्माण नही रुकने देने की गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भी ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण का काम किसी भी कीमत में नही रुकेगा। पहले इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी ना के बराबर थी जिसके चलते सड़क निर्माण में पुलिस सुरक्षा की मांग नही की गई थी, लेकिन अब पुलिस के द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करेगी और सड़क निर्माण का काम तीव्र गति से पूर्ण करवाया जाएगा।
0 Comments