बिलासपुर 23 मार्च 2022।मस्तूरी, हम बात कर रहे हैं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदौरा मस्तूरी की जहां बच्चे पढ़ने नही बल्कि साफ सफाई करने जाते हैं, जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस शिक्षा के मंदिर में बच्चियां पढ़ने जाती हो वहां उनसे भृत्य का काम कराया जाता है।
वह भी इसलिए क्योंकि वहां की भृत्य मनीषा भारद्वाज को शिक्षा अधिकारी साहब ने अपने ऑफिस में अटैच कर लिया है और मनीषा भारद्वाज का काम अब स्कूल पढ़ने आई बच्चियों से कराया जा रहा है।
यही नही स्कूल की साफ सफाई से लेकर स्कूल की घण्टी बजाना,शिक्षक को पानी पिलाना का काम भी इन्ही बच्चियों से कराया जाता है।
इस बात की जानकारी सभी मस्तूरी के शिक्षा अधिकारियों को हैं लेकिन इसके बावजूद सभी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं और बच्चियों से पढ़ाई के बजाए साफ सफाई कराया जा रहा है,बहरहाल शिक्षा के मंदिर में कब तक बच्चे साफ सफाई करेंगे ये तो पता नही,लेकिन अटैच के इस खेल में भृत्य मनीषा भारद्वाज की वजह से बच्चियां साफ सफाई करने को मजबूर हैं अब देखना होगा कि कब तक अधिकारियों की नींद खुलती है और बच्चियों को शिक्षा का अधिकार मिलेगा।
जब हमारे चैनल के द्वारा मस्तूरी बी ओ से मोबाईल के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया कि भृत्य को रिलीव कर दिया गया था पर अभी कार्यालयीन कार्य हेतु उन्हें अभी अप्रैल तक के लिए अटैच किया गया है,अप्रैल के बाद रिलीव कर दिया जायेगा अभी स्कूल में सफाई कर्मचारी है,ये कथन बी ओ मस्तूरी का है।
0 Comments