Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

होली खेलने से किया मना,तो छात्राए बैठी धरने पर, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी....,पड़े पूरी खबर...

बिलासपुर 14 मार्च 2022।बिलासपुर के बिलासा गर्ल्स कॉलेज में आज एक अजीब घटना देखने को मिली जहां होली खेल रही छात्राओं को रोकने गर्ल्स कॉलेज का प्रशासन मैदान में उतर गया जिसके बाद उन्हें होली खेलने से मना किया गया।
जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और बिलासा गर्ल्स कॉलेज के मेन गेट पर धरने पर बैठ गई, सैकड़ों की संख्या में होली खेल रही छात्राओं को जैसे ही कॉलेज प्रशासन ने रोका तो सभी छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने में उतर गई जिसके बाद कॉलेज का विभागीय अमला मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाइश देकर वहां से जाने को कहा, जिसके बाद प्रदर्शन कर रही सभी छात्राएं कॉलेज से निकलकर रिवर व्यू पहुंची और उन्होंने वहां पर जमकर होली खेली, प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनका अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है जबकि सभी छात्राएं शांति से होली खेल रही थी।
होली की छुट्टी लगने से पहले ही दूर दराज से आई छात्राए  वापस अपने घर चले जाती है जिस वजह से वह अपनी सहेलियों के साथ होली नहीं खेल पाती है इसलिए होली त्योहार से पहले ही छात्राएं मिलकर होली खेल रही थी लेकिन कॉलेज प्रशासन को छात्राओं का होली खेलना नागवार गुजरा और उन्होंने वहां से छात्राओं को खदेड़ दिया।
जिसके बाद सभी छात्राएं एकत्रित होकर बिलासपुर के रिवर व्यू में पहुंची जहां उन्होंने जमकर होली खेली,और छात्राओं ने मीडिया को बताया कि उन्हें कालेज परिसर में होली नही खेलने दिया गया तो मजबूरन उन्हें रिवर व्यू में आकर होली खेलना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments