गौरेला पेंड्रा मरवाही 13 मार्च 2022। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी, महिला सेल काउंसलर एवं समर्थ समिति के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन जिले में लगातार किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के तहत आज पेण्ड्रा के साप्ताहिक बाजार में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह पीड़ित क्षतिपूर्ति एवं घरेलू हिंसा के बारे में आमजनों को जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त गुड टच बैड टच के बारे में भी विस्तृत जानकारी महिला सेल प्रभारी के द्वारा दी गई,साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जारी अभिव्यक्ति एप के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तृत जानकारी देकर सभी को अभिव्यक्त एप डाउनलोड करा कर उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, शोभा पाठक, पूजा पवार, अनिता ताम्रकार, जलेश सिंह, विद्या राठौर, सहाना खान, प्रतिभा जैन, प्रीति त्रिवेदी, रामेश्वरी धुर्वे, उषा माधवानी प्रधान आरक्षक सत्या बिसेन, महिला आर. रेशु गौतम, शकुन वती, आर. मोती लाल पैकरा उपस्थित रहे।
0 Comments