बालोद।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस के आरक्षक पर रेत तस्करों में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है।राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध रेत उखन्न की कार्यवाही में पहुचे पुलिस के आरक्षक पर रेत तस्करों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था।जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आरक्षक को बालोद से दुर्ग रिफर किया गया है।जहाँ आरक्षक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।जहाँ अवैध रेत खनन की जानकारी पर शुक्रवार की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच गुंडरदेहि तहसीलदार व पुलिस की टीम मौके पर छापा मारने पहुची थी।तांदुला नदी के ग्राम रंगकठेरा रेत घाट में जैसे ही पुलिस व राजस्व अधिकारियों की टीम छापा मारने पहुची वैसे ही रेत तस्करों ने भागने की छोड़ पुलिस की टीम पर हावी हो गये।और पुलिस की टीम व राजस्व विभाग पर हमला कर दिया जिसमें की आरक्षक दमन वर्मा पर रेत तस्करों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।इस घटना के बाद तहसीलदार व पुलिस की टीम भी डर गई।आनन-फानन में घायल आरक्षक को देर रात ही बालोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ पुलिस आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उसे दुर्ग रिफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक दमन वर्मा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।इस घटना के बाद पुलिस ने रेत तस्करी कर रहे दो लोगो को हिरासत में लिया है।वही इस घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नही हो सकी है।जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी कर रही है।
क्या बालोद जिले में अपराधियों को नही है पुलिस का कोई भय..
लगता है कि बालोद पुलिस का जरा भी डर अपराधियों को नही है अगर पुलिस का जरा भी डर होता तो पुलिस के आरक्षक पर चाकू से हमला नही हुआ होता,या फिर पुलिस कप्तान जिले की बागडोर अच्छे से संभाल नही पा रहे है।बालोद जिले में अब ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी डर नही रह गया है।अभी कुछ दिनों पहले की एक घटना में कांग्रेस के एक नेता जी का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसने नेता जी ने जिले के पुलिस अधीक्षक व ग्रहमंत्री को अपशब्द कहा था जिसके बाद पुलिस ने खाना पूर्ति करते है नेता जी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार भी किया था।पर एक बात तो समझ आ ही गई कि बालोद जिले में पुलिस का जो डर अपराधियो में होना चाहिए वो बिल्कुल भी नही रहा है।मतलब ये की बालोद जिले को किसी अच्छे व होनहार पुलिस अधिकारी की जरूरत है।जो कि जिले को अपराध व अपराधियो से मुक्त करा सके।
0 Comments