बिलासपुर 20 फरवरी 2022।बिलासपुर आज सुबह करीब 12 बजे के लगभग तेज रफ्तार नाबालिग कार चालक ने सड़क किनारे कार्य कर रहे मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया हैं, इस गंभीर सड़क हादसे में 1 महिला की मौत तो वही 3-4 लोग घायल हुए हैं।
बता दे आपको घटना अब से कुछ देर पहले तकरीबन 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है,तारबाहर थानां क्षेत्र अंतर्गत लिंक रोड स्थित सीएमडी कॉलेज के समीप तेज रफ्तार काले रंग की कार के संचालक ने अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए सड़क किनारे कार्य कर रहे मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर एक महिला की मौत हो गई है,तो वही 3-4 लोग घायल हो गए है,जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर डाली।
वही मौके पर पहुँच पुलिस ने उक्त नाबालिग कार चालक को थानां ले गई है,बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नाबालिग कार चालक भारतीय नगर का निवासी है और वर्तमान में कक्षा 12वी का छात्र हैं,बहरहाल तारबाहर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
0 Comments