Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेसी नेता की रंगदारी,,पुलिस पर पड़ रही भारी,,खुलेआम पुलिस अधीक्षक व ग्रह मंत्री को कह रहा अपशब्द...,लगता है कि पुलिस अधीक्षक का जिले में नही है कोई डर...,वारयल वीडियो...

बालोद 18 फरवरी 2022।बालोद एक बार फिर पुलिस विभाग   के साथ हि गृह मंत्री की इज़्ज़त का पलिता निकालने मे बालोद के कांग्रेसी नेता ललित साहू ने कोई कसर नहीं छोड़ी, जानब की क्षेत्र मे इतनी रंगदारी है की उनके आगे जिले के एसपी भी नतमस्तक नज़र आते है, या यु कहे कि एसपी साहब की नाकामी के चलते ललित साहू  के हौसले इतने बुलंद हम, की वे खुलेआम जिले के एसपी के साथ हि गृह मंत्री को अशलील गली गलौच कर रहे है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे हम आपको नहीं देखा सकते क्यो की बालौद के कांग्रसी नेता ने इस वीडियो मे एसपी और प्रदेश के गृह मंत्री पर अश्लील गली गलौच की झड़ी लगा दी, जिससे समझ नहीं आ रहा है की आखिर किसके शह पर कांग्रसी नेता खुलेआम एसपी और गृह मंत्री की बिच सड़क मे बेइज़्ज़त कर रहा है, हम आपको जिस वीडियो के बारे मे बता रहें है वो 15 फरवरी का बतया जा रहा है जिसमे कांग्रसी नेता ललित साहू सिपाहीनो ने अभद्र व्यवहार करते हुए रंगदारी दिखा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला बालोद जिला के गिधवा गांव का है। जिसमे बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को पिनकापार पुलिस चौकी के स्टाफ ने ग्राम गिधवा गांव में एक लकड़ी लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को जांच के लिए रोक लिया गया था। ट्रैक्टर के चालक के पास टॉल ले जाई जा रही लकड़ियों के वैध दस्तावेज नही थे। जिसे देखते हुए,पुलिस कर्मियों ने दस्तावेज के अभाव में गाड़ी को थाने ले जाने की बात कही, जिसके बाद  ट्रैक्टर  चालक ने अपने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी, और कुछ देर बाद राजनांदगांव निवासी  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ललित साहू अपनी   सफेद रंग की कार से मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों  से हुज्जतबाजी करते हुए
खाकी के सामने हि जिले के एसपी की इज्जत को सरेरह   नीलम करते रहे, पर पुलिस अधीक्षक के बारे मे इतना सुनने के बाद भी पुलिसकर्मी की ज़बान नहीं खुली, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता वो की साहब की रंगदारी के आगे जिले के एसपी की कही ना कही संलिप्ता है, शायद यहि करण की ललित साहू ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए वर्दीधारी पुलिस जवानों के साथ जमकर गाली गलौच की, इतना हि नहीं  उन्होने ये तक कह दिया कि दम हो तो एसपी को बोल दो गाड़ी को ले जाकर दिखाए। और बकायदा अपना नंबर लिखावाकर बोलते नज़र आ रहें है की अपने एसपी से बोल देना की मुझसे बात करले, कुल मिलाकर इस पूरे मामले मे  बालोद  जिले के एसपी की भूमिका पुरी तरह संदिग्ध नज़र आ रही है। जिसे देखते हुए उनके उपर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे आगे ऐसी कोई घटना न हो।

Post a Comment

0 Comments