बिलासपुर 15 फरवरी 2022।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने 4 थाना प्रभारियों के तबादला आदेश जारी किया है।जिसमे की निरीक्षक सुनील कुर्रे को तरबाहर, उप निरीक्षक सागर पाठक को साइबर से सिरगिट्टी,उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा को सकरी से साइबर और फैजुल होदा शाह को सिरगिट्टी से सकरी थाना प्रभार सौपा गया है।
देखे जारी आदेश....
0 Comments