Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशन घोटाले पर आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत,महीनों से नही मिल रहा था राशन, अब मिलना हुआ शुरू...,विभिन्न प्रकार से किया संघर्ष, अंततः AAP के साथ गाँव वालों की जीत हासिल...

बिलासपुर 16 फरवरी 2022।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के नेता रामनाथ जितपुरे द्वारा अन्य कार्यकर्ता साथियों के साथ मिलकर  महीनों की लगन, व अधिकारियों के पास दौड़-भाग कर,  शिकायत करके, सूचना के अधिकार से जानकारी मांगकर, ग्रामवासियों को एकत्र कर बिलासपुर लाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिकायत आदि करने  से अतंत: संघर्ष की जीत हुई।
 ग्राम विद्याडीह टाँगर, मस्तूरी के सौ से अधिक निवासियों को जून 2021 माह का रुका हुआ राशन चावल, शक्कर इत्यादि नही मिला था, रुका हुआ था। उस रुके हुए राशन को प्राप्त कराने में आम आदमी पार्टी सफल रही। उक्त राशन  नही मिलने के मामले मे, भ्रष्टाचार करके, जून माह का राशन घोटाला करने की कोशिश चल रही थी, जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता राम नाथ जितपुरे सहित तमाम कार्यकर्ता साथियो ने पानी फेर दिया और भ्रष्टाचार के मामले को एक्सपोज़ करने का काम किया।

आप के नेता प्रथमेश मिश्रा ने बताया कि जून माह के राशन नही मिलने से गाँव के लोगो मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, महीने का राशन नही मिलने से दिक्कत हुई,जिसको महीनो लड़ते लड़ते, परसो एक बड़ी सफलता हासिल हुई और  आम आदमी पार्टी ने मस्तूरी के गाँव वालों को राशन दिलवाकर,माफ़ियाओ के बुलंद हौसलों को चोट की, और गाँव को राहत दिलवाई गई है।

आप नेता रामनाथ जितपुरे ने राशन नही मिलने के सम्बंध में सूचना का अधिकार के तहत भी जानकारी मांगी थी, जिसमे जून 2021 का राशन नही मिलने का कारण और जानकारी मांगी गई थी।

राम नाथ जितपुरे ने बताया कि इतने लड़ाई के बाद परसो राशन मिलना शुरू हो गया और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने राशन की दुकान पर जाकर राशन दिलवाने, बटवाने का काम किया।

आप पार्टी बिलासपुर के जिला संयोजक सलीम काज़ी ने कहा कि राशन में भ्रष्टाचार हम बर्दाश्त नही करेंगे, अभी विद्याडीह का मामला हल किया है, अब अगली बारी बोराडीह के ग्रामीण के साथ, उनको भी रुका हुआ राशन दिलवाने का संघर्ष आप पार्टी करेगी।

प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बोला कि यह छोटी छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण लड़ाई है, हमारे साथी रामनाथ जितपुरे के साथ हम सब मिलकर लड़ेंगे, अगली लड़ाई बोराडीह की है, जहां राशन रोका गया है।

Post a Comment

0 Comments