Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेना के जवान व उनके माता पिता के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियो व एक अपचारी बालक को किया गया गिरफ्तार....

रायपुर 23 जनवरी,2022 ।रायपुर सेना के जवान व उनके माता पिता से मारपीट करने वाले आरोपियो की शिनाख्त कर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जवान से अभद्रता व मारपीट करने  वालो को एफआईआर दर्ज करने के चंद घण्टो में ही गिरफ्तार किया गया हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार थल सेना में पदस्थ जवान किशोर कुमार तिवारी छुट्टी ले कर घर आये हुए है।

  
कल शाम श्री तिवारी अपने माता जी के उपचार के लिये मित्तल अस्पताल की ओर जा रहे थे। साथ मे उनके पिता जी भी थे। मोवा अंडर ब्रिज के पास ऑटो चालक रॉंग साइड से ऑटो चलाते हुए आगे बढ़ा. जिस पर श्री तिवारी द्वारा आराम से ऑटो चलाने की नसीहत दे कर मित्तल अस्पताल की ओर बढ़ गए। मित्तल अस्पताल पहुँच कर सेना के जवान किशोर तिवारी अपनी गाड़ी से अपने माता पिता के साथ उतर रहे थे तभी ऑटो चालक अपने साथियों के साथ पहुँचा. रोक टोक से गुस्साए ऑटो चालक ने अपने साथियो के साथ मिल कर सेना के जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। जवान से मारपीट होता हुआ देख कर उनके माता पिता भी बीच बचाव के लिये आये. पर बदमाशों के द्वारा उनसे भी झूमा झटकी व अभद्रता की गई। बीच बचाव करते हुए बुजुर्ग के माता पिता भी घायल हो गए। 

मारपीट के बाद जवान किशोर कुमार तिवारी अपने माता पिता के साथ पंडरी थाना पहुँचे। थाना पहुँच कर उन्होंने अपने साथ हुए वाकये की लिखित दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 23/22 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर लिया। एफआईआर दर्ज कर सक्रिय हुई पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देख कर आरोपियो की शिनाख्ती की। जिसके बाद 20 वर्षीय आरोपी आसीफ अली पिता दादा अली निवासी प्रेम नगर मोवा व 23 वर्षीय आरोपी अब्दुल शाहिल पिता अब्दुल रहमान निवासी अमन नगर मोवा एवम एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो के विरुद्ध अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments