बिलासपुर 27 जनवरी 2022।छत्तीसगढ़ सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को अल्प प्रवास में बिलासपुर पहुंचे यहां बिलासा एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में सीएम ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि बजट सत्र के बाद मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा।इसके साथ ही सीएम ने यूपी चुनाव, छग मॉडल को फेल बताने और सांसदो के राजभवन जाने को लेकर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा, सीएम ने कहा कि धान खरीदी, वनोपज खरीदी और धान बोनस के साथ ही गोधन न्याय योजना की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।
देश के दूसरे प्रान्तों के किसान इसके लिए आंदोलन कर रहे है।इस तरह छत्तीसगढ़ के सफल मॉडल की चर्चा पूरे देश में है।7 साल में गुजरात मॉडल फेल हो गया है। अब केवल छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है।आगे सीएम ने रायपुर सांसद के फरार होने और अन्य सांसदों के राजभवन जाने पर कहा कि, उन्हे राजभवन जाने के बजाय कोर्ट में जाना चाहिए। कोर्ट में जाने में उन्हें क्या दिक्कत है।
सीएम ने यूपी चुनाव में कई कंग्रेसियो के पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर कहा कि, चुनाव के समय आया राम गया राम ये सब चलता है।भाजपा के लोग कही जा रहे है, सपा के लोग कही जा रहे है.. चुनाव के समय ये सब होता रहता है। जो लोग गए है उन्हें शुभकामना है। सीएम ने आगे बताया कि, उन्हें आगरा और मेरठ में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिली है, जिसके लिए वे यूपी जा रहे हैं।
0 Comments