बिलासपुर 26 जनवरी 2022।न्यायधानी बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा के ग्राम बैमा में 73 वा गणतंत्र दिवस गरिमामय माहौल मे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक मनाया गया।
जिसमे की पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन धीवर ने ग्राम पंचायत व कन्या हाई स्कूल में ध्वजारोहण किया है।
जिसमे की सचिन धीवर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दि,उक्त ध्वजारोहण के कार्यक्रम में ग्राम बैमा की सरपंच गायत्री दीपक नायक के साथ पंच बीरेंद्र ठाकुर ,भोजकुमारी पटेल एवं समस्त पच उपस्थित रहे।
0 Comments