Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अरपा नदी में रेत का अवैध उत्खनन...,रेत माफियाओं के आगे अधिकारी नत्मस्तक...

बिलासपुर 23 जनवरी 2022।बिलासपुर अरपा बचाओ के नारे लगाने वालो को क्या अब अरपा नदी से हो रही अवैध रेत उत्खनन दिखाई नही दे रही है। खुले आम रेत माफिया नदी से रेत की खुदाई कर रहे है जिसे न तो खनिज विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस विभाग इस रेत के अवैध उत्खनन में ध्यान दे रहा है।

आप को बता दे कि बिलासपुर में ऐसा कोई घाट नही बचा है जहाँ की रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन नही कर रहे है। चाहे वह घुटकू का घाट हो या सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत दयालबंद  का घाट सभी जगहों पर रेत का अवैध उत्खनन देखने को मिल जाएगा। खुलेआम रेत माफिया टैक्टर लगा कर रेत की तस्करी करते नजर आ जाएंगे।



रेत माफियाओं को अधिकारियों का नही है डर...


आपको बता दे कि जिस तरीके से ये रेत माफिया खुले रूप से रेत की तस्करी कर रहे है मानो ऐसा लगता है कि इन्हें किसी भी अधिकारियो का डर नही है या फिर अधिकारी ही इस ओर ध्यान नही देना चाहते है। आपको बता दे कि दयालबंद से लेकर घुटकू घाट तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से रेत निकली जाती है। जो पूरी तरह से अवैध है।आखिर क्यों नही करते खनिज विभाग के अधिकारी इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही या मामला कुछ और ही है।अरपा नदी के बीच पानी की दिशा को बदलने के लिये रेत माफियाओं ने रेत का पहाड़ बना दिया जाता है ताकि एक तरफ से रेत निकली जा सके। 

आपको बता दे कि आप जब भी दयालबंद या सरकंडा की तरफ जाएंगे तो आपको नदी से रेत निकाल कर जाते ट्रेक्टर दिख जाएंगे, ये सब आम जनता को दिख जाता है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों को नज़र नही आता या ये कहा जाए कि देख के भी नज़र अन्दाज़ किया जा रहा हैं, थानों से कुछ ही दूरी पे अवैध रेत उत्खनन किया जाता है, लेकिन शायद पुलिस की भी नज़र इनपे नही पड़ती ख़ैर देखने वाली बात ये है कि ख़बर के बाद क्या अधिकारी ऐसे अवैध उत्खनन पे कार्यवाही करेंगे।

Post a Comment

0 Comments