बिलासपुर 31 दिसम्बर 2021। बिलासपुर के एक महंगे होटल से फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया है। अपने आप के आईपीएस होने की धौस जमाकर युवक द्वारा होटल की महिला कर्मचारियों को बार बार रूम सर्विस के लिए भेजने का दबाव बनाने के साथ ही अन्य स्टाफ से भी बतमीजी की जा रही थी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तारबहार थाना क्षेत्र के होटल आनंदा इम्पीरियल में 29- 30 दिसम्बर की दरमियानी रात एक व्यक्ति होटल के रिसेप्शन में आया और अपना नाम रविकांत तिवारी बताया। अपने को आईपीएस अधिकारी तथा वर्तमान में पीएम.ओ आफिस दिल्ली में पोस्टिंग होना बताया तथा आफिस के काम से बिलासपुर आना बताकर एक कमरा बुक कराया।
महिला कर्मचारियों को रूम सर्विस के लिए भेजने का बना रहा था दबाव-
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक बार बार होटल की महिला कर्मचारियो को रूम में किसी न किसी बहाने से कुछ न कुछ सर्विस देने के लिए बुला रहा था। और सर्विस ठीक न होने की बात कह जबर्दस्ती फटकार लगा रहा था। जिस पर सर्विस के लिए गए कर्मचारियों द्वारा होटल के मैंनेजर सुमित विश्वास को मामले की जानकारी दी गयी। मैंनेजर द्वारा उक्त व्यक्ति को बोला गया कि हमारे होटल की सुविधा पसंद नही आ रहा है तो आप दुसरे होटल चले जाईये इस पर उक्त व्यक्ति बोला की मैं आईपीएस अधिकारी हूं अभी थाना में फोन करके तुम लोगों की शिकायत करता हूं इसके बाद अपना समान लेकर होटल से बाहर जाने लगा होटल की पेमेंट 5197 रू. बिना दिये जाने लगा बिल मांगने पर बोलने लगा की कोतवाली थाना पेमेंट करेगा एवं होटल से बाहर जाने लगा जिसे होटल के कर्मचारियों के द्वारा पकडकर उक्त व्यक्ति को थाना तारबाहर लाया गया।
सीक्रेट मिशन पर बिलासपुर आने की बात कहता रहा युवक :-
आईपीएस से सम्बंधित मामला थाना आने की भनक लगने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी चौक पड़े और एडिशनल एसपी रोहित झा और सीएसपी मंजुलता बाज भी थाना पहुँच गए। अधिकारियों द्वारा उक्त युवक से पूछताछ कर उसका आईपीएस होने का आईडी कार्ड मांगा गया,पर युवक द्वारा कोई आईडी शो नही किया जा सका। इसके साथ ही युवक द्वारा अधिकारियों को गुमराह करते हुए सीक्रेट मिशन में बिलासपुर आने व इसकी जानकारी किसी को भी शेयर न करने का बहाना किया गया। इस वजह से ही आईडी कार्ड न दिखाने की बात कही। युवक से पूछताछ करने पर उसकी पहचान रविकांत तिवारी पिता धीरेंद्र तिवारी निवासी ब्राह्मण पारा रायपुर के रूप में हुई। थाना तारबाहर में फर्जी आईपीएस बनने पर युवक के खिलाफ़ होटल के सुरक्षा अधिकारी एस.एन. मिश्रा की शिकायत पर अपराध क्रमांक 282/21 धारा 170,419 कायम कर युवक को गिरफ्तार किया गया हैं।
0 Comments