Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पटवारी का कारनामा,तालाब को पड़त भूमि बताकर कराया रजिस्ट्री...,फर्जी नक्शा,खसरा जारी कर भ्रष्टाचार को दिया अंजाम....




रतनपुर 13 दिसंबर 2021।बिलासपुर भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे राजस्व विभाग का एक और कारनामा सामने आया जिसमे रतनपुर के तत्कालीन पटवारी द्वारा तीन एकड़ के तालाब को लेनदेन कर पड़त भूमि बताकर उसका नक्शा खसरा जारी कर उसकी रजिस्ट्री कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है, उल्लेखनीय है कि रतनपुर के तत्कालीन पटवारी रहे राजपाल मेरसा के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वार्ड क्रमांक दो में स्थित हंसागर तालाब को बी वन बी टू में  पड़त भूमि दर्शाकर उसकी रजिस्ट्री कराकर उसका नामांतरण भी करवा दिया है, उपरोक्त सन्दर्भ में प्रार्थी द्वारा एसडीएम  से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।


क्या है मामला....

 
बीते कुछ समय पहले तत्कालीन पटवारी द्वारा जो घपला किया गया है वो ये था, खसरा नम्बर 607जो कि राजस्व रिकार्ड में तालाब चिन्हांकित है,जिसका रकबा 3.09एकड़ है ,जिसे रतनपुर पटवारी राजपाल मेरसा ने पड़त भूमि लिखकर फर्जी नक्शा खसरा तैयार कर मोटी रकम लेकर अपने उच्चाधिकारियों को अंधेरे में रखकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर  नामांतरण भी करवा दिया है।


नामांतरण खारिज होगी....


उपरोक्त मामले की जानकारी मिलते ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए रतनपुर तहसीलदार राजेन्द्र भारत ने उक्त तालाब के नामांतरण मामले को खारिज करने की बात कही,साथ ही साथ उन्होंने  उक्त मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी है।


और भी कई मामले सामने आ रहे है....


तत्कालीन पटवारी रहे मेरसा के खिलाफ और भी कई मामले छनकर सामने आ रहे है जिसमे बाईपास सड़क में मिलने वाला मुआवाज़ा प्रकरण,अनुचित ढंग से बटांकन करना,नामांतरण प्रकरण में अनुचित ढंग से पैसे की मांग करने,आवास में पैसा लेकर प्रतिवेदन जारी करना सहित अन्य मामले भी इसमे शामिल है।

Post a Comment

0 Comments