Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकण्डा पुलिस ने एक चोर व एक महिला ख़रीददार को किया गिरफ्तार, आरोपियों से दो लाख का माल किया जप्त...

बिलासपुर 11 दिसंबर 2021।बिलासपुर लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही तेज़ कर दी है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि राजकिशोर नगर निवासी अल्पना महन्त ने पिछले दिनों अपने घर से कई कीमती सामान चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले की छानबीन करते हुए सरकंडा पुलिस ने तीन लोगों पर FIR दर्ज की है जिनमें से एक चोरी के अन्य मामलों में पहले से जेल में है अन्य दो लोगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो चोर और एक खरीददार शामिल है। मुकेश गुप्ता(राजकिशोर नगर) और बीर सिंह(तखतपुर, पहले से जेल में) अलग अलग जगहों पर चोरी करते थे। चंदुआभाठा, तारबहार की रहने वाली महिला जानकी को चोरी का सामान खरीदने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से एक स्कूटी, एक स्कूटी, दो सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी की पायल(15 तोला), सोने का लॉकेट, मोबाइल तथा अन्य सम्मान ज़ब्त किए गए हैं जिनकी कुल कीमत तकरीबन दो लाख रुपए बताई जा रही है।

सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ऐसे अपराधों पर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments