Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरबा गोलीकांड: गोलीकाण्ड के प्रार्थी ने कुसमुण्डा पुलिस पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ का आरोप....,पड़े पूरी खबर....


कोरबा 01दिसंबर 2021कोरबा बीती 28 नवम्बर की रात कोरबा के कुसमुण्डा इलाके में कथित रूप से गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में बिलासपुर के रहने वाले सुमित चौधरी ने मीडिया को बताया कि कोरबा के अशरफ खान, अभिषेक सिंह, राजा खान एवम् कुछ अन्य लोगों ने उस रात उसे जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी सुमित चौधरी ने बताया कि अशरफ खान ने उस पर गोली चलाई है। 

कुसमुंडा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

घायल सुमित चौधरी का कहना है कि उसे धमकाते हुए अशरफ खान, अभिषेक सिंह और राजा खान कह रहे थे कि "इसे मारकर खदान में फेक देते हैं किसी को पता नहीं चलेगा" "थाने में तो मैं पैसा खिलाता हूँ मेरे खिलाफ़ पुलिस कुछ नहीं करेगी"

घायल सुमित चौधरी ने कहा कि घटना के बाद जब कुसमुंडा पुलिस उसका बयान लेने अस्पताल आई तो पुलिस के द्वारा उसपर बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा था। घायल सुमित चौधरी ने कहा कि उसपर हमला करने वाला आरोपी अशरफ खान इलाके में संचालित SECL की खदानों से अवैध रूप से डीज़ल चोरी करने और कबाड़ के अवैध कारोबार में संलिप्त है और कुसमुंडा पुलिस के साथ उसकी मिलीभगत है। सुमित का आरोप है कि घटना के बाद भी उसकी जान को खतरा बना हुआ था और पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही थी इसीलिए वो बिलासपुर में अपना इलाज करवा रहा है। 

घायल सुमित चौधरी का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घाव देखकर ऐसा लग रहा है कि ये गोली लगने का ही घाव है लेकिन अधिकार तौर पर फॉरेंसिक जाँच के बाद ही इसे प्रमाणित किया जा सकता है। 

मामले की अधिक जानकारी एवम् पुलिस पर लग रहे आरोपों के संबंध में पुलिस का पक्ष जानने के लिए हमने कुसमुंडा थाना प्रभारी से संपर्क करना चाहा पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Post a Comment

0 Comments