बिलासपुर 09 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे जैसे महानगर का रूप लेती जा रही है वैसे-वैसे यहां चोरियों के मामले में भी इजाफा होता जा रहा है।इसी तारतम्य से बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सिविल लाइन सीएसपी मंजूलता बाज ने बताया कि,मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि, आनंद नगर उसलापुर में रहने वाला मुख्य आरोपी गोलू दास मानिकपुरी चोरी के सामान को अलग-अलग जगह पर बेच रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर मुख्य आरोपी की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की मुख्य आरोपी गोलू दास मानिकपुरी के पकड़ में आने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा 7 लकड़ी का दरवाजा, दो नग प्लास्टिक के पानी टंकी, एक टूल्लू पंप, 14 नल की टोटी एलुमिनियम की खिड़की समेत कई सामानों की चोरी की है। पुलिस द्वारा किया गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसके द्वारा धर्मेंद्र गेंदले अजय मशीन नारायण पात्रे और कबाड़ खरीद बिक्री का काम करने वाली सुनीता निर्मलकर के पास सामान को बेचा गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के बयान पर अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे, प्र.आर.मोहन सोनी,आर. सरफराज खान,अविनाश पांडेय, मनोज बघेल, धीरेंद्र तोमर, अमित पोर्ते, विकाश यादव,देवेन्द्र दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments