बिलासपुर 09 नवंबर 2021।बिलासपुर मंगलवार की देर शाम लालखदान पेपर मिल के पास ग्राम ढेंका मेनरोड में एक डिलीवरी ऑटो और मोपेड के बीच टक्कर हो गई जिसमे मोपेड सवार की मौके पर ही मौत गई है, मिली जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक cg10 au 2771 बिलासपुर से मस्तूरी की ओर जा रही थी, तभी सामने से मोपेड क्रमांक cg 10 as 4637 सवार के बीच टक्कर हो गई।
टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग मौके पर ही गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई, आस पास मौजूद लोगों ने जब घायलावस्था में बुजुर्ग को जांच किया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में डायल 112 और तोरवा थाने को सूचना दी गई है।मौके पर सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो चुकी है। फ़िलहाल पुलिस एम्बुलेंस से शव को उठवा रही है। साथ मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है ताकि परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा सके, वही ऑटो चालक मौके पर ही उपस्थित है।
0 Comments