Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हत्या:न्यायधानी में हुई दिल दहला देने वाली घटना, छोटे भाई ने बड़े भाई को हंसिये से मारकर की हत्या...,आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर भी किया जानलेवा हमला...,हमले में बाल-बाल बचे सिविल लाइन थाना प्रभारी...

बिलासपुर 23 नवंबर 2021। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को छोटी सी बात पर हसिये की धार से मार डाला है।मौके पर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी आरोपी ने हमला किया, जिसमें एक आरक्षक को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरहाभाटा डल्ला गली में रहने वाला मनोज कुर्रे अक्सर सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारे से खाना लाकर खाता था, जिसकी वजह से घर में बना खाना बेकार हो जाता था जिसे फेंकना पड़ता था।आज मनोज एक बार फिर सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से खाना लाकर खा रहा था।

( हत्या का आरोपी विजय कुर्रे)


इतने में उसका छोटा भाई विजय कुर्रे मौके पर पहुंचा और उसने कहा कि, तुम ऐसे भीखमंगे की तरह खाना लाकर खाते हो और घर का खाना बर्बाद होता है।भाई के इतना कहते ही दोनों भाइयों में विवाद हो गया और गुस्से में आकर छोटे भाई विजय कुर्रे ने बड़े भाई को पास में ही रखे हंसिये से सिर पर वार कर दिया,जिसके बाद मनोज कुर्रे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलते ही इस सिविल लाइन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने कमरे में बैठे हत्या के आरोपी विजय को समझाइश देते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहने के बावजूद भी बौखलाए विजय ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और दोनों हाथों में रखे हंसिए से ताबड़तोड़ वार करने लगा जिसमें थाना प्रभारी शनिप रात्रे की जान बाल-बाल बच गई है।
आरोपी ने हथियार फेंक कर पुलिस पर हमला किया,जिसमें सिविल लाइन थाना में पदस्थ आरक्षक शिव कुमार जोगी के सिर पर गंभीर चोटें आई है।घायल पुलिस कर्मी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।इधर जान पर खेलकर से सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
(आरोपी के द्वारा हमले में घायल आरक्षक)

Post a Comment

0 Comments