बिलासपुर 21 नवंबर 2021। बिलासपुर शहर में अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं जैसे हत्या,लूटपाट,चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज शाम लगभग 4:30 से 5 बजे के बीच जब एक महिला प्रार्थीया जो रायपुर से शादी के समारोह में शामिल होने बिलासपुर सीपत चौक आई हुई थी।
जो अपने रिश्तेदार से मिलने ग्रीन गार्डन कॉलोनी की गली से अपनी माँ के के साथ पैदल जा रही थी कि उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति जो कि मुह पर स्कार्फ बंधे हुए काले कलर की स्कूटी में आया और महिला के गले में पहने हुए मंगलसूत्र को छीनकर रफूचक्कर हो गया है।महिला के बताये मुताबिक मंगलसूत्र की की कीमत 40 हजार रुपये बताई गई है। जिसकी रिपोर्ट महिला के द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई है। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही है।
0 Comments