रायपुर 11 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा अशोक जुनेजा, भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
अब तक वह डीजी (नक्सल ऑपरेशन) की कमान संभाल रहे थे। मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महकमे के कामकाज को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। उनका गुस्सा डीजीपी डी एम अवस्थी पर फूटा पड़ा है।नाराजगी का आलम यह रहा कि बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने डीजीपी बदलने का फरमान सुना दिया है।
0 Comments