बिलासपुर 25 अक्टूबर 2021। बिलासपुर क्रिकेट मैच आईपीएल 20-20 में सट्टे का दौर खत्म होते ही दुबई, अबूधाबी में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप टी-20 के दौरान चल रहे भारत-पाकिस्तान मैच पर दांव लगा रहे पांच सटोरियों को साइबर सेल की टीम द्वारा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। साइबर सेल को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि शहर में दुबई में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे T-20 वर्ड कप सट्टा चल रहा है मुखबीर द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर शहर के अलग-अलग जगहों से 5 सटोरियों को साइबर सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें सटोरियों से लगभग 25 हजार रुपये से ज्यादा नगद,व लाखो की सट्टा-पट्टी, मोबाइल, टीवी जप्त किया गया है। सटोरियों से जप्त समान की कुल अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए आकि गई है।
पकड़े गए सटोरियों में....
1. महेश कमलानी पिता खेमचंद उम्र 42 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर थाना सरकंडा।
2. रवि कुमार रवानी उर्फ टी टी पिता मोहनलाल उम्र 32 वर्ष,निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर।
3. अजय राम चंदानी पिता राज चंदानी उम्र 28 वर्ष,निवासी संतोषी मंदिर, तोरवा बिलासपुर।
4. राजेश बजाज उर्फ राजा पिता किशन बजाज उम्र 31 वर्ष,निवासी मोपका बिलासपुर।
5. तेजेश्वर वर्मा उर्फ दादू पिता रामाधार वर्मा उम्र 39 वर्ष,निवासी अशोक नगर, डीएलएस कॉलेज के पास, सरकंडा।
0 Comments