बिलासपुर 13 अक्टूबर 2021।बिलासपुर देश में पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट को लेकर चर्चाएं गर्म हो रही है जिसे सिरे से नकारते हुए राष्ट्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आज मेगा खदानों और एसईसीएल के यह बिलासपुर पहुंचे हुए हैं।
बिलासपुर पहुंचने के बाद कोयला मंत्री एसईसीएल के अंतर्गत आने वाले कोल माइंस का निरीक्षण करेंगे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि देश में बिजली उत्पादन के लिए जितनी कोयले की जरूरत है हम उतनी पूर्ति लगातार कर रहे हैं इसके अलावा कोयले का स्टॉक भी बढ़ता जा रहा है। आज के लिए बिजली आपूर्ति के परिपेक्ष में 1.1 मिलियन टन कोयले की आवश्यकता थी लेकिन 2 मिलियन टन का कोयला उत्पादन किया गया यह दर्शाता है कि देश में बिजली संकट की कोई स्थिति पैदा नहीं हो रही है बल्कि उत्पादन जरूरत के हिसाब से स्टॉक के लिए भी कोयला उत्पादित किया जा रहा।उत्पादन में तेजी लाने के लिए कोयला मंत्री आज कोल माइंस के साथ- साथ एसईसीएल का भी निरीक्षण करेंगे और उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर कोयले के अधिक उत्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बिजली पावर मंत्रालय से हमें 20 तारीख के बाद 1.9 मिलियन टन का टारगेट दिया गया था जिसके एवज में अभी तक कोयले का 2 मिलियन टन का उत्पादन किया जा चुका है। खदानों की समीक्षा के लिए बिलासपुर पहुंचे कोयला मंत्री के साथ बिलासपुर सांसद अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत एसईसीएल के सीएमडी बी एल पांडा समेत एसईसीएल के अधिकारी मौजुद रहे।
0 Comments