ऐसे ही एक मामले में पुलिस को सूचना मिली कि गलाई गली में नवनाथ एवले नामक आदमी अपने शवसाही सिल्वर रिफाइनरी फैक्ट्री में अवैध रूप से कच्छी चांदी गलाकर रखा हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा नवनाथ एवले को चांदी के साथ रंगे हाथ पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी नितिन साथ मिलकर कुछ मात्रा का सोना चांदी विजय सालोखे के पास तथा कुछ मात्रा का सोने चांदी को नितिन के दुकान में रखा है।
पुलिस ने आरोपी नवनाथ एवले और विजय सालोखे के पास से करीब 40 किलो के चांदी और 4 क्विंटल तांबा चोर ने बरामद किया है मामले का तीसरा आरोपी नितिन अभी भी फरार है और पुलिस उम्मीद जता रही है कि नितिन के पास भी चोरी का सामान हो सकता है। आरोपियों के पास से पकड़े गए 40 किलो चांदी की कीमत लगभग 26 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है तो वहीं तांबा चूर्ण की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है।
0 Comments