बिलासपुर 15 अक्टूबर 2021।बिलासपुर छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और दिवाली के बाद से ही सरकार द्वारा खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी जाती है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने रिकॉर्ड 93 लाख मेटक टन धान की खरीदी पूरे प्रदेश भर से की थी इस बार उम्मीद और भी अधिक की जताई जा रही है।जिसके लिए विभागों ने अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
धान खरीदी को लेकर बिलासपुर जिले में तैयारियां जोरों पर है अलग अलग विभाग संयुक्त तौर पर कार्य कर रहे है। खाद्य विभाग और विपणन विभाग द्वारा पीडीएस में उपयोग किए जाने वाले बारदाने को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है।विभाग द्वारा इस वर्ष 22 लाख बारदाने एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर अब तक 12 लाख से अधिक बारदाने को एकत्रित किया जा चुका है।इसके अलावा विपणन विभाग के अधिकारी गजल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक बिलासपुर जिले को 3 हजार नए गठन प्राप्त हो चुके हैं।
नए गठन मिलने के बाद अब पीडीएस के जरिए उचित मूल्य की शासकीय दुकान को दिए जाने वाले बारदाने एकत्रित करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।पूरे जिले भर में अलग-अलग ब्लॉक स्तर पर गाड़ियां चल रही है, जो कि रोजाना हजारों की संख्या में बारदाने एकत्रित कर रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष धान खरीदी को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर दी जाएगी और खरीदी के दौरान उत्पन्न होने वाली बारदाने की कमी धान खरीदी केंद्रों में इस बार देखने को नहीं मिलेगी।
0 Comments