बिलासपुर 28 सितंबर 2021।बिलासपुर आईपीएल मैच के चालू होते ही पूरे भारत मे सट्टा खाईवालों की मानो दीवाली शुरू हो जाती है।छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी व रेंज आईजी, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश जारी कर दिए है कि सभी अवैध कारोबारियों जुआ,सट्टा,कबाड़,नशे के अवैध कारोबार पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
पर बिलासपुर की पुलिस के सुस्त रवैये से ऐसा लगता है कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।क्योकि लगता है कि आईपीएल सट्टा खाईवालों को इनके द्वारा खुली छूट दे दी गई है तभी तो अभी तक जब कि आईपीएल मैच शुरू हुए करीब दस दिन से ज्यादा हो चुके है किसी भी थाने में एक भी आईपीएल सटोरिये के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही की गई है आखिर क्यों? सूत्रों की माने तो ये बात तो शायद पूरा बिलासपुर ही जानता है कि शहर के चार थाना क्षेत्रों में आईपीएल मैच के सटोरिये कितने सक्रिय है बात जब आईपीएल मैच के सटोरियो की हो तो थाना कोतवाली,सरकंडा,सिविल लाइन,तोरवा ये ऐसे थाना क्षेत्र है जहाँ सबसे ज्यादा मैच के खाईवालों का करोबार फलता फूलता है इस बात की जानकारी शायद थाना के सिपाही से लेकर थानेदार को भी होगी ही, क्योंकि इन्ही थाना क्षेत्र में पहले शुरू हुए आईपीएल मैच में सटोरियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा चुकी है पर अब जब फिर से आईपीएल मैच शुरू हुआ है तो पुलिस के द्वारा सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही क्यो नही?या पुलिस उन्हें पकड़ना ही नही चाह रही है।
सूत्रों की माने तो सट्टा खाईवाल शहर से बाहर रह कर अपने गुर्गों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे से हर रोज बड़ी रकम लगाई जा रही है।गुर्गों के द्वारा सट्टा खेलने वालों को बाकायदा एक ऑनलाइन आईडी दी गई है जिससे कि सट्टा खेलने वाले उस आईडी के माध्यम आसानी से अपने शौख पूरे कर रोज बड़ी रकम जीत हार का दांव लगा रहे है ऑनलाइन कारोबार के चलते साइबर की टीम को भी इन सटोरियों की जानकारी निकालने कहा गया है,जिसके बाद भी पुलिस इन सटोरियों की जानकारी निकाल पाने में असमर्थ नजर आ रही है और सिर्फ पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है। अब देखने वाली बात है कि कब पुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही करती है।
0 Comments