Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मच्छरदानी और ओडोमास वितरित करते हुये ज़ोन अध्यक्ष बंटी होरा ने चलाया डेंगू के खिलाफ़ जन जागरण अभियान

रायपुर  05 अगस्त 2021।रायपुर नगर पालिक निगम ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष *हरदीप सिंह बंटी होरा* ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये आज अपने वार्ड शहीद हेमू कालाणी के अंतर्गत भाटा पारा बस्ती में मच्छर दानी और ओडोमास वितरित किया ।
और बस्ती की सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । साथ मे बस्ती के लोगों को डेंगू बीमारी फैलने के कारण से लेकर बचाव तक की जानकारी दी । जिसमे उन्होंने वार्ड नागरिकों से अपील की है की कहीं भी जलभराव की स्थिति ना बनने दे क्योंकि ऐसे ही गंदे जमे हुये पानी से ड़ेंगू फैलने की संभावना अधिक होती है और घर के आंगन की और कूलर वगैरह की सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही है। 
आगे *बंटी होरा* ने बताया यह जन जागरण अभियान जो ड़ेंगू के खिलाफ चलाया जा रहा है आज इसकी शुरुवात हमारे हेमू कालाणी वार्ड  के भाटा पारा बस्ती से की गयी है इस अभियान को पूरे जोन के सातों वार्डों में चलाया जाएगा ।
और ड़ेंगू के खिलाफ ज़ोन क्रमांक 2 की पूरी टीम युद्धस्तर में लड़ाई लड़ेगी  ।आज इस अभियान में रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव आसिफ खान,हीरा नागरची ,अभिजीत त्रिपाठी, हैदर अली,पलाश,शहजाद ,दादू निषाद,अन्य साथीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments